तुम रूहे जिंदगी हो तुम जाने आरजू हो...
कौन कहता है तुझे मैंने भूला रखा है,तेरी यादों को कलेजे से लगा रखा है !
हर लम्हा तुझको याद किये जा रहा हूँ मैं, ले ले कर तेरा नाम जिये जा रहा हूँ मैं।
ऐ साहिबे जुल फजलो करम रहमत कर रहमत कर
मेरे रहीम रहम कर साहिब, मेरे करीम करम कर साहिब....
मैं तुझे पाने की हरदम जुस्तजू करता रहूं, सबसे तेरे प्यार की में....
अपनी चरणों में थोड़ी जगह दीजिये, हंसते गाते ये जीवन गुजर जाएगा।
भरी कंटकों से ये जीवन की राहें...
फिरे जमाने में चार जानिब सनम सरापा तुम्हीं को देखा, हसीन देखे जमील देखे पर एक तुमसा तुम्ही को देखा !!
जीवन का मैने सौंप दिया सब भार तुम्हारे हाथों में,
हे मेरे गुरुदेव करुणा सिंधु करुणा कीजिये ।
दिया है तूने नफीस तोफा कदर करें हम हमें कदर दे।
मेरे साकिया बता दे वो शराब कौन सी है, जिसे पी के सारी दुनिया तेरे दर पे झूमती है !!
दर पे तुम्हारे आया ठुकरा दो या उठा लो, करुणा के सिंधु मालिक अपनी विरद बचा लो !!
रंगे महफ़िल जमा गया कोई,बात बिगड़ी बना गया कोई !
शराबे उल्फत पिला दे साकी,अजाब कैसा सवाब कैसा !
है सतगुरु स्वामी दरश दीजियेगा, मुझे अपने चरणों की रज दीजियेगा!
रंगे महफ़िल जमा गया कोई,बात बिगड़ी बना गया कोई !
दिल तो है अब बराये नाम दिल में शगुफ्तगी नहीं,साज है पर सदा नहीं.........
नजर मेहर की हम पे हो जाये मुर्शिद ! तो नजर को हम भी मिला करके देखें !!
निगाहें लुत्फ़ मुझ पर भी जरा एक बार हो जाये। मेरा उजड़ा हुआ यह दिल शहा गुलजार हो जाये ।।
साकी ने करम करके, खोला दरे मयखाना! रिन्दा ने जहा दौडो , भर-भर पियो पैमाना !!
अस्सलाम ऐ हादिये इश्के जलीं , अस्सलाम ऐ मुर्शिदे बजमें ख़फ़ी !!
विनती यही है प्रभु जी,चरणों में शरण देने। बिगड़ी बनाने वाले , बिगड़ी सँवार देना,हमरी भी खबर लेना ।।
सेवक पड़ी मैं दाता, करुणा बनाये रखना, चरणों में अपने मुझको,गुरुवर लगाए रखना।।
क्या निराली शान है गुरुदेव के दरबार से, खुले हाथों ही दया का दान इस दरबार में।।
हे दयामय आपका हमको सदा आधार हो। आपके भक्तों से ही भरपूर यह परिवार हो !!
मेरे रहीम रहम कर साहिब, मेरे करीम करम कर साहिब....!!

 

 

 


दैनिक संध्या-पूजा-सत्संग
प्रातःकाल
सोमवार से शनिवार 7.30 से 8.30 रविवार - 8.30 से 9.30

साँयकाल
बृहस्पतिवार - 6.00 से 7.00.

स्थान - SE-295 , शास्त्री नगर, ग़ाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश)
(विशेष जानकारी हेतु संपर्क -
श्री अनुराग चंद्र प्रसाद - 09810271192

 

 

 
Copyright Ramashram Satsang Samiti..